हैदराबाद, चार अगस्त (भाषा) तेलंगाना में एक दलित महिला ने आरोप लगाया है कि यहां के शादनगर पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने उसे प्रताड़ित किया, जिसके बाद विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
महिला को सोना चोरी के आरोप में पुलिस थाने बुलाया गया था। महिला का आरोप है कि उसके नाबालिग बेटे की मौजूदगी में उसके साथ मारपीट की गई।
पत्रकारों से बात करते हुए महिला ने दावा किया कि उसके पति को पहले पीटा गया और फिर छोड़ दिया गया।
महिला ने दावा किया कि फिर उसे अपनी साड़ी उतारने और शॉर्ट्स पहनने के लिए मजबूर किया गया तथा पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट करने से पहले उसके हाथ-पैर बांध दिए।
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस की ओर से जारी बयान में साइबराबाद पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती के हवाले से कहा गया है कि शादनगर थाने के निरीक्षक को आरोपों की जांच लंबित रहने तक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
बयान में कहा गया है कि शादनगर के सहायक पुलिस आयुक्त मामले की जांच कर रहे हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा शफीक रंजन
रंजन