पटना, पांच फरवरी (भाषा) पटना में बुधवार को उस समय विवाद खड़ा हो गया जब स्वतंत्रता सेनानी और दलित नेता जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थित में हुए उनके पिता के जयंती समारोह में उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया।
हालांकि, बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि एक एनजीओ ने इस समारोह का आयोजन किया था जिसमें कांग्रेस की भूमिका ‘सहयोगकर्ता’ की थी। उन्होंने कहा कि वैसे भूदेव चौधरी को बृहस्पतिवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम बुलाया गया।
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मुझे पता चला है कि दलित नेता जगलाल चौधरी के बेटे भूदेव चौधरी को आज के समारोह में उचित सम्मान नहीं दिया गया। मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्हें उचित सम्मान दिया जाना चाहिए था। लेकिन, मैं यह स्पष्ट कर दूं कि यह कार्यक्रम एक एनजीओ द्वारा आयोजित किया गया था और बिहार प्रदेश कांग्रेस की भूमिका केवल एक सहयोगकर्ता की थी। वैसे भी, मैं बृहस्पतिवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भूदेव चौधरी से मिलूंगा।”
इससे पहले भूदेव चौधरी ने संवाददाताओं से कहा था, “मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मंच पर मिलना चाहता था…लेकिन मुझे सुरक्षाकर्मियों ने इसकी अनुमति नहीं दी। मुझे बहुत बुरा लगा कि मेरे पिता की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुझे उचित सम्मान नहीं दिया गया।”
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए भाजपा की बिहार इकाई के नेता नीरज कुमार ने कहा, “इस घटना ने दलितों के प्रति कांग्रेस नेताओं के असली चेहरे को उजागर कर दिया है।”
भाषा अनवर राजकुमार
राजकुमार