आगरा (उप्र), 17 अप्रैल (भाषा) आगरा के नगला तल्फी इलाके में एक दलित दूल्हे पर कथित तौर पर हमला करने के लिए नौ नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इस घटना में बाराती पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं।
पीड़ित पक्ष की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उच्च जाति के कुछ लोगों ने दूल्हे और बारातियों के साथ मारपीट की।
नगला तल्फी निवासी अनिता द्वारा दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम उस समय हुई जब मथुरा से उसकी बेटी की बारात यहां पहुंची थी। गांव से कुछ दूर पर एक बारात घर में शादी होनी थी।
शिकायत के मुताबिक, जैसे ही डीजे संगीत के साथ बारात आगे बढ़ी, कुछ लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे तथा दूल्हे और कई अन्य बारातियों पर हमला किया।
इन हमलावरों ने दूल्हे और अन्य बारातियों को पीटा जिसकी वजह से विवाह स्थल पर कोई कार्यक्रम नहीं हो सका और पूरा कार्यक्रम घर पर संपन्न कराया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त पी के राय ने कहा कि घायल हुए लोगों का इलाज कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
राय ने बताया कि पुलिस ने नौ नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
भाषा सं राजेंद्र शफीक
शफीक