मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई के मरीन लाइन्स में फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने और उस पर हमला करने के आरोप में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।
एलटी मार्ग थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना चंदनवाड़ी इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सोनू विजय मनोडिया, विजय वल्लभ मनोडिया और सनी वल्लभ मनोडिया ने कांस्टेबल विजय मारुति भिंगरदिवे के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की।
कांस्टेबल चंदनवाड़ी और मरीन लाइन्स में बीएमसी स्कूल के पास फुटपाथ पर रहने वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहे एक विशेष दस्ते का हिस्सा थे।
अधिकारी ने बताया कि यह अभियान शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी थानों को जारी किए गए निर्देशों के आधार पर चलाया गया था।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप