दमिश्क (सीरिया), तीन अप्रैल (एपी) दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में बृहस्पतिवार को इजराइल के हमलों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
इस बीच, इजराइल ने तुर्किये पर सीरिया में एक ‘‘संरक्षित क्षेत्र’’ बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि हमलों में मारे गए लोग आम लोग थे।
वहीं, ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने दावा किया कि मारे गए लोग दारा प्रांत के सशस्त्र निवासी थे।
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ‘हमलों में हामा सैन्य हवाईअड्डा लगभग तबाह हो गया तथा दर्जनों नागरिक एवं सैन्यकर्मी घायल हुए हैं।’
इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सा’र ने तुर्की पर सीरिया में “नकारात्मक भूमिका” निभाने का आरोप लगाया।
इजराइल के विदेश मंत्री ने पेरिस में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘वे (तुर्किये) पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सीरिया को एक तुर्किये संरक्षित क्षेत्र बना दिया जाए। यह स्पष्ट है कि उनका यही इरादा है।’
तुर्किये के अधिकारियों की ओर से इस पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एपी राखी पवनेश राजकुमार
राजकुमार