सियोल, 21 फरवरी (एपी) दक्षिण कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से व्यापार साझेदारों पर जवाबी शुल्क लगाने की अमेरिकी योजना से उनके देश को बाहर रखने का अनुरोध किया है।
दक्षिण कोरिया की सरकार ने शुक्रवार को बयान में कहा, उप व्यापार मंत्री पार्क जोंग-वोन ने इस सप्ताह व्हाइट हाउस में वाणिज्य मंत्रालय और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक के लिए वाशिंगटन की यात्रा के दौरान यह अनुरोध किया।
हालांकि, दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्रालय ने अमेरिका का इस अनुरोध पर क्या रुख रहा और पार्क की मुलाकात किन अधिकारियों से हुई इस बारे कोई जानकारी साझा नहीं की।
मंत्रालय के अनुसार, पार्क ने इस दौरान दक्षिण कोरियाई कंपनियों के बड़े पैमाने पर व्यापार निवेश के जरिये अमेरिकी अर्थव्यवस्था में योगदान का उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि देश पहले से ही अमेरिका जैसे मुक्त व्यापार भागीदारों पर कम शुल्क लगा रहा है। उन्होंने दक्षिण कोरिया को व्यापार भागीदारों पर जवाबी शुल्क लगाने और आयातित इस्पात तथा एल्यूमीनियम पर शुल्क बढ़ाने की अमेरिकी योजनाओं से बाहर रखने का अनुरोध किया।
गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया के शीर्ष आर्थिक शोध संस्थान ने इस महीने देश की अर्थव्यवस्था के लिए अपने वृद्धि अनुमान में कटौती की थी। इसमें अमेरिकी प्रशासन के शुल्क बढ़ाने और वैश्विक व्यापार को पुनः पटरी पर लाने के उद्देश्य से उठाए गए अन्य उपायों के प्रभाव को लकर भी चिंता व्यक्त की गई थी।
कोरिया डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (केडीआई) ने अपने नवीतनम अनुमान में कहा कि 2025 में दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। यह नवंबर में घोषित उसके पिछले अनुमान से 0.4 प्रतिशत कम है।
दक्षिण कोरियाई व्यापार मंत्रालय के अनुसार, दक्षिण कोरिया का अमेरिका के साथ व्यापार अधिशेष 2024 में 55.7 अरब डॉलर तक पहुंच गया। अमेरिकी विनिर्माण आयात पर देश की शुल्क दर लगभग शून्य प्रतिशत है।
एपी निहारिका
निहारिका