दक्षिण अफ्रीकी ट्रस्ट ने भारत को महात्मा गांधी से जुड़ी कलाकृतियां और दस्तावेज सौंपे

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) महात्मा गांधी द्वारा हाथ से बुने गए वस्त्रों का एक सेट और उनसे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण वस्तुएं तथा उनके दक्षिण अफ्रीका के फीनिक्स सेटलमेंट में ठहरने के दौरान के ऐतिहासिक दस्तावेज़ एक ट्रस्ट ने भारत के राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय को सौंपे हैं।


महात्मा गांधी ने 1893 में दक्षिण अफ्रीका में कदम रखा और 1915 तक वहां रहे। इस दौरान उन्होंने डरबन में फीनिक्स सेटलमेंट की स्थापना की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,’ दक्षिण अफ्रीका की फीनिक्स सेटलमेंट ट्रस्ट-गांधी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय को महात्मा गांधी से संबंधित कलाकृतियों और दस्तावेजों को सौंपे जाने के अवसर पर साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। बापू का जीवन और संदेश आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *