बेंगलुरू, 26 सितंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान एडेन मार्कराम ने टीम के भविष्य पर बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को दीर्घकालिक संभावनाओं के रूप में तैयार करने को प्राथमिकता दी है।
मार्कराम को 2024 टी20 विश्व कप से पहले कप्तान नियुक्त किया गया था जिसमें उनकी टीम को जून में भारत से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
उसके बाद दक्षिण अफ्रीका अगस्त में वेस्टइंडीज से तीन टी20 मैचों की श्रृंखला भी हार गया।
हालांकि इस मुश्किल शुरुआत के बावजूद वे अपनी अगुआई में खिलाड़ियों की नई पीढ़ी को लेकर उत्साहित हैं।
मार्कराम ने आयरलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के आधिकारिक डिजिटल पार्टनर फैनकोड द्वारा आयोजित बातचीत में मीडिया से कहा, ‘मैं वास्तव में उनका (खिलाड़ियों) का समर्थन करने, प्रशिक्षण में उनकी मदद करने और हर जरूरी मदद के लिए तैयार हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास कुछ युवा खिलाड़ियों की तुलना में थोड़ा अधिक अनुभव है और मैं प्रयास करूंगा कि उनकी सहायता करते समय अपनी ईमानदार प्रतिक्रिया दूं।’
उन्होंने कहा कि शुक्रवार से संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला आसान नहीं होगी लेकिन वह इसे एक टीम के रूप में आगे बढ़ने के अवसर के रूप में देखते हैं।
भाषा सं पंत
पंत