नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने साकेत इलाके से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से कोकीन और अन्य नशीला पदार्थ जब्त किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों की टीम ने चार अप्रैल को देर रात एक अभियान के दौरान 29 वर्षीय विशाल सिंह को गिरफ्तार करके उसके पास से 29.70 ग्राम कोकीन और पांच ग्राम मेथामफेटामाइन (एमडी) बरामद की।
विशाल नोएडा का पूर्व टैक्सी चालक है और नाइजीरिया स्थित तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ था तथा दिल्ली-एनसीआर में मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ विशाल पहले एक अन्य तस्कर आकाश के अधीन काम करता था, जिसे 2024 में गिरफ्तार किया गया था। आकाश की गिरफ्तारी के बाद, विशाल ने मादक पदार्थों की आपूर्ति के नेटवर्क को संभाल लिया और एक बार आपूर्ति करने के बदले एक हजार रुपये कमाता था।’’
अधिकारी ने बताया कि विशाल ने अपनी मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्क टीम ने उसे साकेत में मछली मार्केट रोड के पास रोक करके गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष