मथुरा (उप्र), 13 अप्रैल (भाषा) मुथरा में एक दक्षिणपंथी संगठन ने यहां ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले मुस्लिम पुरुषों पर ‘लव जिहाद’ में लिप्त होने का आरोप लगाया है और वहां उनके काम करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा उर्फ दिनेश फलाहारी ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में एक पत्र भेजा।
फलाहारी ने महिलाओं के ब्यूटी पार्लरों में काम करने वाले मुसलमानों के पीछे ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ का आरोप लगाया। उन्होंने ऐसे प्रतिष्ठानों में उनकी उपस्थिति पर सवाल उठाया और उनके वहां काम करने पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की।
फलाहारी ने दावा किया, ‘वे हिंदू पोशाक व कलावा पहनते हैं और टीका लगाते हैं, हिंदू लड़कियों को बहलाते हैं और उनसे शादी करते हैं, बाद में उन्हें विदेशों में बेच देते हैं।’
उन्होंने मुस्लिमों को काम पर रखने वाले ब्यूटी पार्लरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और उन पर ‘लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं’ में शामिल होने और योगदान देने का आरोप लगाया।
दक्षिणपंथी संगठन ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल कर मुस्लिम पुरुषों पर हिंदू लड़कियों को प्रेम संबंध और शादी के बहाने फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हैं।
वृंदावन के स्वामी शतमित्रानंद ने रविवार को अपना समर्थन जताते हुए कहा, ‘लव जिहाद के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए उन ब्यूटी पार्लरों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए जहां विधर्मी मानसिकता काम कर रही है।’
राम की दासी युगेश्वरी देवी ने भी कहा कि मुसलमानों को काम पर नहीं रखा जाना चाहिए, क्योंकि वे कथित तौर पर ‘हिंदू लड़कियों को फंसाने’ के लिए हिंदू नाम रखते हैं और हिंदुओं की तरह व्यवहार करते हैं।
भाषा सं आनन्द
नोमान
नोमान