नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के निशानेबाज आकाश ने मंगलवार को खेलो इंडिया पैरा खेलों (केआईपीजी) में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
निशानेबाजी प्रतियोगिता का समापन राजस्थान के नौ पदकों के साथ हुआ जिसमें चार स्वर्ण और दो रजत शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश (दो स्वर्ण के साथ चार पदक) और महाराष्ट्र (दो स्वर्ण के साथ तीन पदक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
केआईपीजी के इस सत्र में प्रतियोगिता के दो दिन शेष हैं और छठे दिन के अंत तक 166 स्वर्ण पदक तय हो चुके हैं।
हरियाणा (30 स्वर्ण के साथ 95 पदक) ने पदक तालिका में तमिलनाडु (25 स्वर्ण के साथ 67) और उत्तर प्रदेश (22 स्वर्ण के साथ 54 पदक) पर अच्छी बढ़त बना रखी है।
पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में स्वर्ण पदक जीतने वाले पेरिस पैरालंपियन राजस्थान के रुद्राक्ष खंडेलवाल को मंगलवार को 50 मीटर फाइनल में पिस्टल के खराब होने से निराशा का सामना करना पड़ा। इससे तोक्यो पैरालंपियन आकाश को स्पष्ट बढ़त मिली और उत्तर प्रदेश के निशानेबाज ने तमिलनाडु के संजीव कुमार को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता।
खंडेलवाल हालांकि कांस्य पदक हासिल करने में सफल रहे।
पावरलिफ्टिंग में पिछले सत्र में स्वर्ण पदक जीतने वाली तमिलनाडु की कस्तूरी राजमणि ने मंगलवार को महिलाओं के 67 किग्रा वर्ग में अपने खिताब का बचाव किया।
एक अन्य पूर्व स्वर्ण पदक विजेता सुमित कुमार ने भी पुरुषों के 97 किग्रा भार वर्ग में अपना खिताब बरकरार रखा।
टेबल टेनिस में सात बार के राष्ट्रीय चैंपियन पंजाब के शुभम वाधवा ने कर्नाटक के जगन्नाथ एचएम को सीधे सेटों में हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता