(फाइल फोटो के साथ)
मुंबई, 31 मार्च (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा कि अपने इतने वर्ष के करियर में वह कई बार रैंप पर उतरीं लेकिन तैमूर के साथ गर्भवती होने के दौरान की गई रैंपवॉक उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास है।
करीना ने ‘लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू)’ के 25 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।
एलएफडब्ल्यू एक्स एफडीसीआई के 2025 संस्करण के समापन समारोह की मेजबानी भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता काल पेन ने की।
समारोह में काल ने करीना से पूछा कि एलएफडब्ल्यू में उनकी सबसे यादगार वॉक कौन सी और क्यों हैं?
उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कई वर्षों में ऐसे कई अनुभव हुए हैं, लेकिन तैमूर के साथ गर्भवती होने के दौरान की गई वॉक मेरी लिए हमेशा खास रहेगी। एक मां होने के नाते यह भावनात्मक है।’’
एलएफडब्ल्यू एक्स एफडीसीआई के अगस्त 2016 में आयोजित सपामन समारोह में करीना, डिजाइनर सब्यसाची का दुल्हन का लिबाज पहन रैंप पर उतरी थीं। उस समय वह तैमूह के साथ गर्भवती थी। उसी वर्ष दिसंबर 2016 में उन्होंने तैमूर का जन्म दिया था।
भाषा योगेश निहारिका
निहारिका