तेलुगु फिल्म से सफर शुरू कर ‘पुष्पा’ के जरिये राष्ट्रीय फलक पर छाये |

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) हाल में रिलीज अपनी फिल्म ‘‘पुष्पा 2: द रूल’’ के जरिये बॉक्स ऑफिस पर सफलता की बुलंदियों को छू रहे अभिनेता अल्लू अर्जुन के लिए शुक्रवार का दिन बहुत अप्रत्याशित रहा। फिल्मी कहानी जैसे इस घटनाक्रम के तहत सुबह उन्हें हिरासत में लिया गया, गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया और फिर उन्हें जमानत मिल गई।


बृहस्पतिवार को, 42 वर्षीय अभिनेता ‘‘पुष्पा 2: द रूल’’ की अपार सफलता का जश्न मनाने के लिए दिल्ली आए थे। यह उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है और रिकॉर्ड बुक में भी शामिल हो गई है क्योंकि सिर्फ छह दिनों में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है।

रिलीज से एक दिन पहले, चार दिसंबर को फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद में मची भगदड़ में 35 वर्षीय एक महिला की मौत होने के सिलसिले में, पुलिस शुक्रवार को अभिनेता को गिरफ्तार करने (हैदराबाद स्थित) उनके घर पर पहुंची।

उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच हिरासत में लिया गया और पुलिस वाहन में थाने ले जाया गया। इस पूरे घटनाक्रम ने विशेष रूप से उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया।

स्थानीय अदालत ने ‘एक्शन हीरो’ को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। और फिर कुछ ही घंटे बाद, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी।

‘‘पुष्पा 2: द रूल’’ ने 2021 में आई ‘‘पुष्पा: द राइज’’ की सफलता को भी पीछे छोड़ दिया। सीक्वल को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम में रिलीज किया गया। इस तरह, पहले संस्करण की तुलना में इसे और तीन भाषाओं में रिलीज किया गया।

आठ अप्रैल 1982 को चेन्नई में जन्मे अल्लू अर्जुन मशहूर फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के बेटे हैं। उनके दादा जाने-माने हास्य अभिनेता अल्लू रामलिंगैया थे, जिन्होंने 1,000 से अधिक फिल्मों में काम किया।

उनका पारिवारिक संबंध तेलुगु सिनेमा के एक और मौजूदा अभिनेता राम चरण से है, जो अभिनेता चिरंजीवी के बेटे हैं।

अल्लू अर्जुन ने 1985 में चिरंजीवी की ‘विजेता’ से एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की। वर्ष 2003 में, उन्होंने ‘गंगोत्री’ के साथ मुख्य भूमिका में शुरुआत की।

‘‘पुष्पा’’ फिल्म का निर्देशन करने वाले सुकुमार ने अर्जुन को ‘आर्या’ के साथ उनकी पहली हिट फिल्म दी थी। इस फिल्म ने अभिनेता को बुलंदियों पर पहुंचा दिया।

‘‘पुष्पा: द राइज’’ उनके करियर का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ, जिससे उन्हें देशभर में प्रसिद्धि मिली और फिल्म का दमदार संवाद ‘‘झुकेगा नहीं’’ आज भी लोगों की जुबान पर है।

इस फिल्म में अल्लू अर्जुन द्वारा निभाये गए किरदार पुष्पराज के अपनी दाढ़ी पर हाथ फेरने का दृश्य इतना मशहूर हुआ कि पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर जब कभी शतक लगाते उनकी इस मुद्रा का अनुसरण करते।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *