हैदराबाद, नौ मार्च (भाषा) कांग्रेस ने तेलंगाना विधान परिषद चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें फिल्म अभिनेत्री विजयाशांति के साथ-साथ अद्दांकी दयाकर और केथवथ शंकर नाईक को भी उम्मीदवार बनाया है।
तेलंगाना में 20 मार्च को विधान परिषद चुनाव होने हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस संबंध में एक बयान जारी किया।
तेलंगाना विधान परिषद की पांच सीट के लिए चुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के चार एमएलसी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का एक एमएलसी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
तेलुगु और अन्य भाषाओं की फिल्मों में अभिनय करने वाली विजयाशांति पहले बीआरएस (तब टीआरएस) की ओर से लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं।
उन्होंने तेलंगाना राज्य के गठन के लिए एक अलग पार्टी बनाई थी, लेकिन बाद में बीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के साथ भी काम किया।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने कहा कि पार्टी ने विजयशांति को इसलिए चुना क्योंकि वह एक महिला और पिछड़े वर्ग को अवसर देना चाहती थी।
अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले अद्दांकी दयाकर कांग्रेस के मुखर नेता हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति से आने वाले शंकर नाईक कई वर्षों से कांग्रेस के वफादार कार्यकर्ता हैं।
भाषा योगेश संतोष
संतोष