हैदराबाद, 23 सितंबर (भाषा) प्रतिबंधित भाकपा(माओवादी) के एक वरिष्ठ कैडर को सोमवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उग्रवादी पर पड़ोसी छत्तीसगढ़ में 20 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
छत्तीसगढ़ के रहने वाले के जोगा उर्फ राजेश (55) और राजू (20) को चेरला पुलिस थाने की सीमा में वाहन जांच के दौरान एक महिला माओवादी कूरियर (तेलंगाना से) के साथ गिरफ्तार किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छत्तीसगढ़ में माओवादियों की राज्य कमेटी के सदस्य राजेश ने भाकपा (माओवादी) के शीर्ष कैडर के साथ सुरक्षाकर्मियों पर कई हमलों में शामिल था, और कई हमलों के पीछे मास्टरमाइंड भी था।
उन्होंने बताया कि राजेश 1994 में उग्रवादियों के संगठन में शामिल हुआ था, उसपर छत्तीसगढ़ में 20 लाख रुपये का इनाम है।
अधिकारी ने बताया कि वह माओवादी सदस्य राजू और महिला कूरियर के साथ इलाज के लिए तेलंगाना के वारंगल आया था और जब वे छत्तीसगढ़ वापस जा रहे थे, तभी पुलिस टीम ने उन्हें विशेष सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
भाषा दिलीप रंजन
रंजन