तेलंगाना में डेटा सेंटर परियोजना के लिए 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स |

Ankit
2 Min Read


हैदराबाद, 23 जनवरी (भाषा) अमेरिकी कंपनी टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स तेलंगाना में 15,000 करोड़ रुपये के निवेश से 300 मेगावाट की अत्याधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करेगी। कंपनी ने इसके लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।


तेलंगाना सरकार ने एक बयान में कहा कि यह घोषणा दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दौरान की गई।

इसमें किफायती ऊर्जा की प्रणालियां, उन्नत शीतलन प्रौद्योगिकियां और मजबूत साइबर सुरक्षा उपाय शामिल किए जाएंगे, जिससे तेलंगाना के डिजिटल परिवेश में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

तेलंगाना के उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने कहा, “टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स का निवेश हमारे राज्य की निवेशक-अनुकूल नीतियों और वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों को आकर्षित करने की इसकी क्षमता को दर्शाता है। टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स के साथ यह साझेदारी वैश्विक डेटा सेंटर केंद्र के रूप में हैदराबाद की प्रतिष्ठा को और बढ़ाएगी।”

टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स के अध्यक्ष सचित आहूजा ने कहा कि तेलंगाना दूरदर्शी नेतृत्व, मजबूत बुनियादी ढांचे और प्रतिभाशाली कार्यबल का एक आदर्श मिश्रण प्रदान करता है।

वहीं, निवेश और बुनियादी ढांचे में वैश्विक अग्रणी ब्लैकस्टोन ने 4,500 करोड़ रुपये के निवेश से यहां अत्याधुनिक 150 मेगावाट डेटा सेंटर सुविधा की स्थापना के साथ डेटा सेंटर परिवेश में उतरने की घोषणा की है।

सरकार ने बयान में कहा कि इस संबंध में एक एमओयू पर तेलंगाना सरकार और ब्लैकस्टोन ल्यूमिना (ब्लैकस्टोन की डेटा सेंटर इकाई) तथा जेसीके इन्फ्रा के बीच बुधवार को दावोस में डब्ल्यूईएफ बैठक के दौरान हस्ताक्षर किए गए।

भाषा

अनुराग रमण

रमण



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *