हैदराबाद, 29 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के सिद्दीपेट और मेडक जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर रविवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सिरसिला में 17वीं बटालियन में कार्यरत 34-वर्षीय कांस्टेबल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की। उसने सिद्दीपेट जिले स्थित घर पर शीतल पेय में कथित तौर पर वही पदार्थ मिलाकर अपनी पत्नी और दो बच्चों को भी पिला दिया।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद कांस्टेबल ने फांसी लगा ली। वहीं, स्थानीय लोगों ने उसकी पत्नी और बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
एक अन्य घटना में, मेडक जिले के कुलचरम पुलिस थाने में तैनात 50 वर्षीय हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपने क्वार्टर के पास एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। मामले दर्ज कर लिये गए हैं और आगे की जांच जारी है।
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश