हैदराबाद, चार अगस्त (भाषा) तेलंगाना का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में कुल निर्यात पिछले वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान 2,68,233 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत वृद्धि 3.3 प्रतिशत से काफी अधिक है।
राज्य सरकार की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह क्षेत्र अब 9.46 लाख से अधिक पेशेवरों को समर्थन प्रदान कर रहा है तथा वित्त वर्ष 2023-24 में 40,000 से अधिक नौकरियों का सृजन हुआ है, जो रोजगार में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
तेलंगाना देश में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाले राज्यों में से एक है और वह कृत्रिम मेधा (एआई), सेमीकंडक्टर डिजाइन, साइबर सुरक्षा और डेटा विज्ञान जैसी उच्च-मूल्य, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करके इस गति को बनाए रखना चाहता है।
राज्य के रणनीतिक फोकस में वैश्विक क्षमता केन्द्रों (जीसीसी), उत्कृष्टता केन्द्रों (सीओई) और वैश्विक व्यापार सहायता केन्द्रों (जीबीएससी) का विस्तार करना शामिल है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय