नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल देश की ‘‘नयी आईटी राजधानी’’ के रूप में उभर रहा है।
अगले साल फरवरी में होने वाले ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ के सिलसिले में ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में घोष ने कहा कि राज्य में 1.45 लाख कंपनियां संचालित हो रही हैं, और इस मामले में पश्चिम बंगाल देश में चौथे स्थान पर है।
राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘बंगाल में हमारा मतलब कारोबार से है। बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) 2025 फरवरी 2025 में शुरू होगा… एसकेओसीएच रिपोर्ट 2021 के अनुसार, बंगाल कारोबार को आसान बनाने में पहले स्थान पर है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नौ प्रमुख सीमेंट कंपनियों में से सभी बंगाल में संचालित होती हैं। बंगाल को भारत के ‘सीमेंट के मुख्य उत्पादक’ के रूप में जाना जाता है।’’
घोष ने कहा, ‘‘बंगाल भारत की नयी आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) राजधानी के रूप में उभर रहा है। विप्रो, कॉग्निजेंट, इंफोसिस और अन्य सभी कंपनियां बंगाल में संचालित हो रही हैं तथा बंगाल का सिलिकॉन वैली प्रौद्योगिकी केंद्र राजेरहाट न्यू टाउन में 200 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया गया है।’’
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप