पेरिस, नौ अगस्त (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक (79) और दीक्षा डागर (80) शुक्रवार को यहां पेरिस ओलंपिक के तीसरे दौर के बाद क्रमश: संयुक्त 40वें और 42वें स्थान पर खिसक गईं।
दोनों बृहस्पतिवार को दो दौर के बाद 60 गोल्फरों में संयुक्त 14वें स्थान पर बनी हुई थीं।
ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता न्यूजीलैंड की लिडिया को (67) और स्विट्जरलैंड की मोरगेन मेट्रॉक्स (66) संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
अदिति ने तीसरे और चौथे होल में दो बोगी करने के बाद पांचवें और छठे होल में लगातार बर्डी लगाई।
सातवें होल में डबल बोगी और आठवें व नौवें होल में बोगी से उनकी परेशानी बढ़ गई जिससे वह चार आवेर 40 के स्कोर पर थीं।
‘बैक नाइन’ में अदिति फिर 12वें, 13वें और 15वें होल में बोगी कर बैठीं जिससे उनका स्कोर 79 रहा।
दीक्षा ने तीसरे दौर में पांच बोगी और एक डबल बोगी की, वह एक भी बर्डी नहीं लगा सकीं। उन्होंने दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘आज मेरे लिए कुछ भी कारगर नहीं रहा और मुझे ज्यादा मौके भी नहीं मिले। बल्कि मैंने काफी मौके गंवा दिये। ’’
भाषा नमिता मोना
मोना