मॉस्को, आठ अप्रैल (एपी) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का एक तथा रूस के दो अंतरिक्ष यात्री एक रूसी अंतरिक्ष यान पर सवार होकर मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन रवाना हुए।
‘सोयुज बूस्टर’ रॉकेट ने कजाकिस्तान स्थित बैकोनूर प्रक्षेपण केंद्र से तय समय पर उड़ान भरी, ताकि नासा के जॉनी किम और रूस के सर्गेई रिझिकोव एवं एलेक्सी जुब्रित्स्की को ले जाने वाले ‘सोयुज एमएस-27’ को कक्षा में स्थापित किया जा सके।
ये तीनों यात्री अंतरिक्ष स्टेशन में करीब आठ महीने बिताएंगे।
नासा ने कहा कि किम भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए चालक दल को तैयार करने और पृथ्वी पर लोगों को लाभ पहुंचाने में मददगार वैज्ञानिक अन्वेषण करेंगे एवं प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करेंगे। लॉस एंजिलिस के मूल निवासी किम अमेरिकी नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर हैं।
नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट, ऐनी मैकक्लेन एवं निकोल एयर्स, ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी’ के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष यात्री एलेक्सी ओविचिनिन, इवान वैगनर एवं किरिल पेसकोव पहले से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद हैं।
एपी सिम्मी नरेश
नरेश