मुंबई, 27 फरवरी (भाषा) मुंबई पुलिस ने यहां ‘यूनाइटेड सर्विसेज क्लब’ में 77.52 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस और रक्षा अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कुछ महीने पहले नियमित ‘ऑडिट’ के दौरान 97 साल पुराने, तीनों सेनाओं के प्रतिष्ठान यूनाइटेड सर्विसेज क्लब में वित्तीय विसंगतियां सामने आई थीं।
अधिकारियों ने बताया कि मामले को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।
पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय के निर्देश पर हाल ही में नौसेना के एक कैप्टन ने यहां कफ परेड थाने में कथित धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने एक बयान में कहा, “कोलाबा में स्थित यूनाइटेड सर्विसेज क्लब तीनों सेनाओं का 97 साल पुराना क्लब है। कुछ महीने पहले नियमित ऑडिट के दौरान क्लब के सचिव ने एक विसंगति पाई थी। इसके बाद अनुबंधित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) ने एक विशेष ऑडिट किया और उसके बाद क्लब प्रबंधन के निर्देश पर वित्तीय खातों की विस्तृत जांच की गई, जिसमें महत्वपूर्ण विसंगतियां पाई गईं।”
बयान में कहा गया है कि प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा एक स्वतंत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट से विस्तृत विशेष ऑडिट कराने का आदेश दिया गया है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा