ताजमहल में विदेशी पर्यटकों के लिए अलग पंक्ति की मांग का वीडियो वायरल

Ankit
2 Min Read


आगरा (उप्र), 27 नवंबर (भाषा) ताज महल में एक विदेशी पर्यटक का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उसने विदेशी पर्यटकों के लिए एक अलग पंक्ति की मांग की है।


करीब एक मिनट के वीडियो में विदेशी पर्यटक यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि वह अपने वृद्ध पिता के साथ ताज महल देखने आया है। अलग पंक्ति नहीं होने के चलते उसे ताज महल में प्रवेश मिलने में देरी हुई।

पर्यटक ने वीडियो में कहा, ‘‘मैंने 70 से अधिक देशों की यात्रा की है और यह 73वां देश है और मैं ताजमहल देखकर बहुत खुश हूं। सबकुछ प्यारा है, लेकिन एक चीज में सुधार की जरूरत है। मैं सरकार से सुरक्षा के इंतजाम सुधारने के लिए कहना चाहूंगा।’’

उसने आगे कहा, ‘‘पर्यटकों की वजह से भारी संख्या में लोग ताजमहल देखने आ रहे हैं और मेरे पिता की वृद्धावस्था के कारण एक पर्यटक के तौर पर हमें भीतर जाने के लिए कतार में परेशान होना पड़ रहा है।’’

संपर्क किए जाने पर एएसआई के अधीक्षण पुरातत्ववेत्ता (आगरा सर्किल) राजकुमार पटेल ने कहा, ‘‘विदेशी पर्यटकों के लिए कोई अलग कतार नहीं बनाई जा सकती क्योंकि हमारे यहां एक आम प्रवेश प्रणाली है। भारी संख्या में पर्यटकों के आने के दौरान प्रवेश में देरी होती है।’’

भाषा सं राजेंद्र धीरज

धीरज



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *