मुलहेम एन डेर रूर (जर्मनी), 27 फरवरी (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थारुन मन्नेपल्ली, उन्नति हुड्डा और रक्षिता श्री संतोष रामराज गुरुवार को जर्मन ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
राष्ट्रीय खेलों (2023) के स्वर्ण पदक विजेता मन्नेपल्ली को कनाडा के आठवीं वरीयता प्राप्त ब्रायन यांग को 21-14, 15-21, 21-17 से हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
उन्नति ने जापान की असुका ताकाहाशी को 21-13, 21-19 से आसानी से हराया।
रक्षिता भी हांगकांग की लो सिन यान हैप्पी पर जीत हासिल कर अगले दौर में पहुंचने में सफल रही।
युगल में आठवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो ने जर्मनी के जोन्स राल्फी जानसन और थुक फुओंग गुयेन को 21-10, 21-19 से हराया।
प्रियांशु रजावत, किरण जॉर्ज और आकर्षि कश्यप को एकल में हालांकि हार का सामना करना पड़ा।
मिश्रित युगल में अशीथ सूर्या और अमृता प्रमथेश की भारतीय जोड़ी को भी शिकस्त झेलनी पड़ी।
भाषा आनन्द
आनन्द