तमीम ने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया |

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में उनके प्रशंसकों द्वारा दिखाए गए अपार प्रेम से वह ‘ बेहद अभिभूत’ हैं और उन्होंने इसे ‘नया जीवन’ बताया क्योंकि दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें ठीक होने के लिए लंबा रास्ता तय करना है।


छत्तीस वर्षीय तमीम को सोमवार को ढाका प्रीमियर डिवीजन मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उनके दिल की एक धमनी में रुकावट के कारण उन्हें आपातकालीन ऑपरेशन कराना पड़ा।

चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर तमीम ने अपने फेसबुक पेज पर बांग्ला में पोस्ट किए गए संदेश में कहा, ‘‘आप सभी की दुआओं की बदौलत मैं अब घर पर हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन चार दिनों में मैंने अपने आस-पास के माहौल को जाना है और मुझे एक नया जीवन मिला है। इस अहसास में सिर्फ प्यार और आभार है। मुझे अपने पूरे करियर में आपका प्यार मिला है। लेकिन अब मैंने इसे और भी तीव्रता से महसूस किया है। मैं बेहद अभिभूत हूं।’’

तमीम ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के खिलाफ मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की अगुआई कर रहे थे जब उन्हें बेचैनी महसूस हुई।

चिकित्सा पेशेवरों, अस्पतालों, सहायक कर्मचारियों और व्यक्तियों, विशेष रूप से ट्रेनर याकूब चौधरी दलीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए तमीम ने कहा, ‘‘हमारे ट्रेनर याकूब चौधरी दलीम भाई को कैसे धन्यवाद दूं, मुझे वास्तव में नहीं पता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बाद में पता चला, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कहा कि अगर दलीम भाई ने उस समय ठीक से सीपीआर नहीं दिया होता तो मैं बच नहीं पाता। पूरी तरह से ठीक होने का रास्ता अभी लंबा है। मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआओं में रखें। सभी का जीवन सुंदर और शांतिपूर्ण हो। सभी के लिए प्यार।’’

तमीम ने इस साल जनवरी में दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

इससे पहले जुलाई 2023 में उन्होंने एक भावनात्मक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसी तरह की घोषणा की थी लेकिन बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधा मंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे के भीतर अपना फैसला बदल दिया था।

आखिरी बार 2023 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट और 243 वनडे खेले जिसमें उन्होंने क्रमशः 5,134 और 8,357 रन बनाए। उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,758 रन भी बनाए हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *