तमिलनाडु सरकार ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को जारी स्मार्ट मीटर निविदा को किया रद्द

Ankit
1 Min Read


चेन्नई, एक जनवरी (भाषा) तमिलनाडु विद्युत वितरण निगम ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) को जारी स्मार्ट मीटर खरीदने की वैश्विक निविदा को रद्द कर दिया है।


केंद्र सरकार की पुनरीक्षित वितरण क्षेत्र योजना के तहत स्मार्ट मीटर उपलब्ध कराने के लिए अगस्त 2023 में चार पैकेज के रूप में निविदाएं जारी की गई थीं।

एक सूत्र ने बताया कि बीएसई में सूचीबद्ध कंपनी एईएसएल ने चेन्नई सहित आठ जिलों को ‘कवर’ करने वाली निविदा के पैकेज-1 के लिए सबसे कम बोली लगाई थी। इसमें 82 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का काम शामिल था। हालांकि 27 दिसंबर 2024 को यह निविदा रद्द कर दी गई, क्योंकि एईएसएल द्वारा उद्धृत लागत कथित तौर पर अधिक थी।

उन्होंने कहा कि दोबारा निविदा जारी किए जाने की संभावना है।

सूत्रों ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि तीन अन्य पैकेज के लिए भी निविदा को रद्द कर दिया गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *