तमिलनाडु में एक युवक का जनेऊ काटकर फेंका गया |

Ankit
1 Min Read


तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), 23 सितंबर (भाषा) तिरुनेलवेली में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति का जनेऊ काटकर फेंक दिया और उन्होंने जनेऊ पहनने को लेकर उसका मजाक उड़ाया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि यह घटना 21 सितंबर की शाम को पलायमकोट्टई में हुई। इस दौरान अखिलेश एक भजन में भाग लेने के लिए ब्राह्मणों द्वारा संचालित स्थानीय आस्तिक समाज की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि अखिलेश जब धोती पहनकर और बिना शर्ट के कार्यक्रम में जा रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका और उनका पवित्र धागा (जिसे तमिल में पूनूल कहा जाता है) काटकर फेंक दिया तथा उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह दोबारा पूनूल न पहनें।

हिंदू मुन्नानी (आरएसएस से संबद्ध संगठन) के पदाधिकारियों के साथ आस्तिक समाज के पदाधिकारियों ने 21 सितंबर की रात को पेरुमलपुरम पुलिस (पलायमकोट्टई) में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *