डोमिनिकन गणराज्य में भारतीय छात्रा के लापता होने के मामले में एक व्यक्ति जांच के दायरे में

Ankit
5 Min Read


न्यूयॉर्क, 13 मार्च (भाषा) अमेरिकी अधिकारियों ने 20 वर्षीय भारतीय छात्रा के डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा के दौरान रहस्यमय तरीके से लापता होने के मामले में पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को चिह्नित किया है जिसकी उम्र 24 साल है।


भारत की नागरिक और अमेरिका की स्थायी निवासी सुदीक्षा कोनांकी को आखिरी बार पुंटा काना शहर के रिउ रिपब्लिक रिसॉर्ट में छह मार्च को देखा गया था।

वह डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गई थी और अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​उसके लापता होने के मामले की जांच में वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

वर्जीनिया में कोनांकी के गृहनगर लाउडाउन काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता चाड क्विन ने ‘यूएसए टुडे’ से कहा कि सुदीक्षा को लापता होने से पहले जोशुआ रीबे के साथ एक रिजॉर्ट में देखा गया था।

कोनांकी के पिता ने स्थानीय अधिकारियों को जांच का दायरा बढ़ाने को कहा है, वहीं क्विन ने कहा कि यह मामला आपराधिक जांच का नहीं है इसलिए कोनांकी के लापता होने में रीबे को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है।

‘यूएसए टुडे’ ने क्विन के हवाले से कहा, ‘‘यह व्यक्ति संभवतः उससे मिलने वाला अंतिम व्यक्ति था इसलिए उसे जांच के दायरे में रखा जा रहा है।’’

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार क्विन ने पुष्टि की कि रीबे इस मामले में जांच के दायरे में है लेकिन उन्होंने जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालने के प्रति आगाह किया।

क्विन ने कहा, ‘‘ इस समय यह कोई आपराधिक जांच नहीं है, इसलिए स्पष्ट रूप से कहें तो वह संदिग्ध नहीं है। हमारा मानना है कि वह एक अमेरिकी नागरिक है जो पुंटा काना में छुट्टियां मना रहा था, वह उस समूह का हिस्सा नहीं था जिसमें छात्रा थी।’’

लाउडाउन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की छात्रा कोनांकी डोमिनिकन गणराज्य के पुंटा काना स्थित एक रिजॉर्ट में कॉलेज की पांच महिला मित्रों के साथ छुट्टियां मना रही थी और छह मार्च को लापता हो गई।

पुलिस ने पूर्व में एक बयान में कहा था कि निगरानी कैमरों में पांच महिलाओं और एक पुरुष को छह मार्च को सुबह करीब छह बजे समुद्र तट से जाते हुए देखा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोनांकी प्रत्यक्ष तौर पर एक आदमी के साथ रुकी थी और निगरानी वीडियो में वह व्यक्ति कुछ घंटों बाद अकेले जाते हुए देखा गया।

क्विन ने कहा कि रीबे उस समूह का हिस्सा नहीं था जिसके साथ कोनांकी द्वीप पर आई थी और ऐसा माना जाता है कि रिजॉर्ट में उनकी मुलकात हुई थी।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता जैक ड्वायर के अनुसार रीबे मूल रूप से रॉक रैपिड्स, आयोवा से है और वह 2023 से मिनेसोटा में सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र है।

इस बीच, कोनांकी के परिवार के सदस्य और लाउडाउन काउंटी शेरिफ कार्यालय जांच में एफबीआई और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सहायता कर रहे हैं। कोनांकी का परिवार वाशिंगटन के एक उपनगर में रहता है।

क्विन ने कहा, ‘‘एफबीआई की सहायता से डोमिनिकन नेशनल पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है।’’

सुदीक्षा के पिता सुब्बारायडू कोनांकी ने ‘डब्ल्यूटीओपी-एफएम’ रेडियो स्टेशन से कहा कि वह चाहते हैं कि अधिकारियों की ऐसी कोई धारणा नहीं है कि उनकी बेटी डूब गई और अन्य विकल्पों पर भी गौर किया जाए।

जांच का दायरा बढ़ाने की मांग वाली एक शिकायत रविवार को दर्ज की गई थी।

रेडियो स्टेशन ‘डब्ल्यूटीओपी-एफएम’ ने बताया कि शिकायत में कहा गया है, ‘‘उसका सामान जिसमें उसका फोन और बटुआ जैसी निजी वस्तुएं शामिल हैं, उसके दोस्तों के पास थीं जो असामान्य बात है क्योंकि वह हमेशा अपना फोन अपने साथ रखती थी।’’

भाषा शोभना वैभव

वैभव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *