सैंटो डोमिंगो, 10 अप्रैल (एपी) डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब की छत गिरने से हुए हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 221 हो गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आपातकालीन संचालन केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारी अब भी पीड़ितों और बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपना प्रयास जारी रखेंगे।’’
अधिकारियों ने बताया कि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 24 अस्पताल में भर्ती हैं और इनमें से आठ की हालत गंभीर है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि सैंटो डोमिंगो का मशहूर जेट सेट नाइट क्लब सोमवार देर रात गायकों, संगीत प्रेमियों, एथलीट और सरकारी अधिकारियों से खचाखच भरा हुआ था।
उन्होंने कहा कि अचानक नाइट क्लब की छत से सीमेंट झड़ने लगा और देखते ही देखते पूरी छत ढह गई।
एपी शफीक अविनाश
अविनाश