नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 1,413 करोड़ रुपये हो गया।
हैदराबाद की इस दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,379 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का राजस्व बढ़कर 8,359 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 7,215 करोड़ रुपये था।
भाषा योगेश रमण
रमण