बेंगलुरु, 10 मार्च (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया जा रहा था कि दो मंत्रियों का कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले से संबंध है।
उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि केंद्रीय एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘कोई भी मंत्री इसमें शामिल नहीं है, हमें कुछ भी नहीं पता। यह सब राजनीतिक गपबाजी है। जांच अधिकारी कानून के अनुसार जांच करेंगे। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है।’
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार जांच कर रही है, उसे ऐसा करने दीजिए।’
भाषा
योगेश संतोष
संतोष