नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) लॉजिस्टिक कंपनी डीपी वर्ल्ड ने ‘भारत अफ्रीका सेतु’ मंच पेश किया है, जो भारतीय निर्यातकों को 53 अफ्रीकी देशों तक पहुंच प्रदान करेगा जहां कंपनी की पहले से ही मजबूत उपस्थिति है।
डीपी वर्ल्ड ने बयान में कहा कि मंच दोनों क्षेत्रों में उसके परिचालन वाले बंदरगाहों, आर्थिक क्षेत्रों और लॉजिस्टिक्स पार्कों के बीच समुद्र और हवाई संपर्क के माध्यम से भारत और अफ्रीका को जोड़ देगा।
अफ्रीका विभिन्न देशों से लगभग 430 अरब डॉलर का सामान आयात करता है।
वर्तमान में, भारत, अफ्रीका को 28 अरब डॉलर का सामान निर्यात करता है, जो अफ्रीका के कुल आयात का 6.5 प्रतिशत है।
बयान में कहा गया है कि यह भारत की निर्यात अर्थव्यवस्था के लिए 2030 तक अपनी हिस्सेदारी 12 प्रतिशत तक बढ़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।
इस पहल के बारे में समूह के चेयरमैन और डीपी वर्ल्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने कहा, “भारत सरकार के साथ हमारी साझेदारी ‘भारत अफ्रीका सेतु’ की स्थापना के साथ भारतीय निर्यातकों के लिए द्विपक्षीय व्यापार दक्षता को बढ़ाकर अफ्रीका में विशाल अवसर के लिए दरवाजे खोल देगी।”
इस मंच का अनावरण मुंबई में हाल ही में आयोजित दुबई-भारत व्यापार मंच में वाणिज्य और उद्योग के मंत्री पीयूष गोयल और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने किया था।
भाषा अनुराग अजय
अजय