मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) लॉजिस्टिक कंपनी डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड ने त्योहारी मौसम में अपने परिचालन कर्मचारियों और आपूर्ति सहयोगियों के लिए समूह दुर्घटना बीमा कवरेज को 400 प्रतिशत बढ़ाने की सोमवार को घोषणा की।
डीटीडीसी एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि उसने कर्मचारियों के लिए वित्तीय सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं तंदरुस्ती और पुरस्कार और जुड़ाव पहल पर ध्यान केंद्रित किया है जो त्योहारी उत्साह को बढ़ाने का काम करेंगे।
इन पहल में समूह दुर्घटना बीमा कवरेज में 400 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि भी शामिल है। कंपनी ने यह कदम त्योहारी मांग को देखते हुए अप्रत्याशित घटनाओं का जोखिम बढ़ने से उठाया है।
इसके अलावा कंपनी ने दीवाली पर अपने कर्मचारियों के लिए कई पुरस्कार कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। इनमें सालाना बोनस और प्रदर्शन-संचालित आपूर्ति प्रोत्साहन कार्यक्रम शामिल हैं।
डीटीडीसी एक्सप्रेस के संस्थापक और चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शुभाशीष चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘इस दीवाली हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं कि हर कर्मचारी सुरक्षित, पहचाना और सराहा हुआ महसूस करे।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय