मुंबई, सात फरवरी (भाषा) एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स परिचालक डीटीडीसी ने शुक्रवार को 2-4 घंटे में और उसी दिन डिलिवरी करने वाली सेवाओं की शुरुआत करने की घोषणा की। इसके साथ कंपनी ने तेजी से बढ़ते त्वरित वाणिज्य खंड में प्रवेश किया।
अपने रणनीतिक कदम के हिस्से के रूप में कंपनी ने बेंगलुरु में अपना पहला डार्क स्टोर स्थापित किया है, जो एक हाइपरलोकल पूर्ति पारिस्थितिकी तंत्र की शुरुआत का संकेत देता है जो अंतिम गंतव्य तक डिलिवरी की गति और दक्षता में काफी सुधार करेगा।
एक डार्क स्टोर ऑनलाइन ऑर्डर को पूरा करने के लिए खुदरा स्टोर या पूर्ति केंद्र है।
कंपनी ने कहा कि यह कदम डी2सी (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) ब्रांड और सोशल कॉमर्स विक्रेताओं को पूरे भारत में तेज और कुशल डिलिवरी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम करेगा।
डीटीडीसी ने कहा कि वह इस सेवा का विस्तार करने की योजना बना रही है, जिससे देशभर में व्यवसायों और ग्राहकों को तेज डिलिवरी का विकल्प उपलब्ध कराया जा सके।
डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड के संस्थापक, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुभाशीष चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘यह घोषणा डीटीडीसी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और तेजी से विकसित हो रहे लॉजिस्टिक्स और त्वरित वाणिज्य क्षेत्रों में विकास को गति देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय