नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सामाजिक-आध्यात्मिक संगठन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान (डीजेजेएस) रविवार और सोमवार को नृत्य बैले, इमर्सिव एलईडी लाइट शो और अद्वितीय 3डी ‘गोवर्धन पर्वत’ मॉडल जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
यहां डीडीए ग्राउंड, सेक्टर 10, द्वारका में आयोजित होने वाला दो दिवसीय कार्यक्रम ‘दर्शन इतिहास का, परिवर्तन आज का’ (अतीत के मूल्यों को याद करना और वर्तमान को बदलना) की थीम पर आधारित है।
आयोजकों ने एक बयान में कहा कि ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रमुख हस्तियों में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही ‘मटकी-फोड़ लीला’ का आयोजन भी किया जाएगा।
भगवान कृष्ण के जन्म के रूप में जन्माष्टमी का पर्व देशभर में 26 अगस्त को मनाया जाएगा।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव