डीजल 88 और पेट्रोल 95 रुपए लीटर, वाहन चालकों की हो गई बल्ले-बल्ले, टैंक फुल करवाने से पहले जान लें आपके शहर का रेट |

Ankit
3 Min Read


Petrol Diesel Price News Today Latest: डीजल 88 और पेट्रोल 95 रुपए लीटर / Image Source: Symbolic

नई दिल्ली: Petrol Diesel Price News Today Latest महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार से राहत की उम्मीद है, लेकिन रोजाना बढ़ती महंगाई से जनता हलाकान है। दैनिक उपभोग से लेकर जरूरी सामानों के दाम में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, बात करें पेट्रोल-डीजल के दाम की तो जनता ईंधन के दाम में भी कटौती की उम्मीद लगाए बैठी है। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने 16 मार्च का नया रेट जारी कर दिया है।


Read More: Holiday on Rang Panchmi: कल बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूलों में भी अवकाश का ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला

Petrol Diesel Price News Today Latest सरकारी तेल कंपनियों के ​अनुसार आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो ये 94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए है। इसके अलावा मुंबई में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए है। वहीं कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 90.76 रुपए है। आखिर में चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर है।

Read More: अप्रैल में बदलेगी इन लोगों की किस्मत, मंगल करेंगे गोचर, अचानक होगा धन का लाभ 

देश के चार महानगरों में कच्चे तेल का भाव

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर

Read More: Bihar Crime: अंधविश्वास ने फिर ले ली पति-पत्नी की जान, बीमार पड़ा तो लगाया जादू-टोना करने का आरोप, सुनसान जगह पर ले जाकर कर दी हत्या

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.77 87.67
प्रयागराज 94.77 87.92
आंध्र प्रदेश 108.35 96.22
बिहार 105.58 92.42
छत्तीसगढ़ 100.35 93.3
कर्नाटक 102.92 88.99
केरल 107.3 96.18
मध्य प्रदेश 106.22 91.62
महाराष्ट्र 103.44 89.97
ओडिशा 101.39 92.96
राजस्थान 104.72 90.21
सिक्किम 101.75 88.95
तमिलनाडु 100.8 92.39
तेलंगाना 107.46 95.7
पश्चिम बंगाल 104.95 91.76
अंडमान और निकोबार 82.46 78.05
अरुणाचल प्रदेश 90.66 80.21
असम 98.19 89.42
चंडीगढ़ 94.3 82.45
दादरा और नगर हवेली 92.56 88.5
दमन और दीव 92.37 87.87

Read More: Nagpur Violence: अचानक इस बात की उड़ी अफवाह.. देखते ही देखते भड़क गई हिंसा, दुकानों में तोड़फोड़ और पथराव, कई लोग गिरफ्तार 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *