बेंगलुरु, तीन फरवरी (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट को लेकर ‘रवैया’ बदलने का श्रेय महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य खेलों में भी इस तरह की सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी।
मंधाना की टीम ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में टीम का पहला खिताब था।
बायें हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने यहां ‘स्पोर्ट्स फॉरवर्ड नेशन’ की रिपोर्ट के जारी करने के मौके पर कहा, ‘‘ हम डब्ल्यूपीएल से पहले भी बिग बैश जैसी लीग में खेलते थे। हर कोई हमसे पूछता था कि हमारी अपनी लीग कब होगी और डब्ल्यूपीएल की शुरुआत ने महिला क्रिकेट को लेकर लोगों के रवैये को बदल दिया।’’
मंधाना की टीम 14 फरवरी से शुरू हो रहे डब्ल्यूपीएल के तीसरे सत्र में खिताब का बचाव करने उतरेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने पुरुष क्रिकेट को बहुत बढ़ावा दिया है। वह शानदार है और महिला क्रिकेट के लिए डब्ल्यूपीएल ऐसा ही कर सकता है। दूसरे खेलों से भी ऐसी (डब्ल्यूपीएल) कहानियों का सामने आना प्रेरणादायक होगा।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर