ठेकेदार पर मजदूर की पत्नी से बलात्कार करने, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज |

Ankit
2 Min Read


शाहजहांपुर (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) पुलिस ने एक ठेकेदार के खिलाफ मजदूर की पत्नी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने, कृत्य को रिकॉर्ड करने और वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसका शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि 35 वर्षीय महिला का पति ठेकेदार विक्रांत के साथ कटरा जलालाबाद मार्ग पर काम करता है।

अवस्थी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह घटना एक साल पहले की है, जब ठेकेदार ने महिला के पति पर चोरी का झूठा आरोप लगाया और उसे मिलने के लिए बुलाया।

उन्होंने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि महिला जब ठेकेदार के पास गई तो आरोपी ने उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर उससे बलात्कार किया और उसकी वीडियो बना ली। उसके बाद आरोपी वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर लगातार उसका शोषण कर रहा था तथा पति व बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था।

अवस्थी ने बताया कि मामले में मंगलवार रात संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया। वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर आशीष

आशीष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *