ठाणे, 17 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो होटलों में काम कर रहे दो नाबालिग लड़कों को बचाया और संबंधित होटलों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
शांति नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को किए गए निरीक्षण के दौड़ान भिवंडी इलाके में स्थित दो होटलों में दो नाबालिग लड़कों को काम करते पाया गया।
उन्होंने बताया कि बचाए गए दोनों लड़कों की उम्र 12 और 14 साल है जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश के हैं। उन्होंने बताया कि दोनों लड़कों को सरकारी बाल देखभाल एवं संरक्षण गृह भेज दिया गया है।
पुलिस के बताया कि दोनों होटल के संचालकों के खिलाफ किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
मनीषा
मनीषा