ठाणे, दो अगस्त (भाषा) ठाणे शहर में शुक्रवार तड़के तीन वाहनों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई-आगरा राजमार्ग पर जुपिटर अस्पताल के सामने गोल्डन डाइस पुल पर सुबह करीब 3:50 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि एक ट्रक का टायर पंचर हो गया था जिसके बाद वह सड़क किनारे खड़ा था तभी एक टेंपो ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी और एक मोटरसाइकिल टेंपो से टकरा गई।
अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार वैभव दवखर को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि टेंपो में सवार दो लोग धर्मेंद्र यादव (40) और सुनील बाकरे (38) घायल हो गए और उन्हें ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों एक कोरियर कंपनी में काम करते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटा दिया गया है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना