ठाणे, दो फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बिजली चोरी के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के अधिकारियों ने 31 जनवरी को भिवंडी क्षेत्र के कोणगांव में कई घरों में छापे मारे।
उन्होंने पाया कि कुछ निवासियों ने मीटर के बजाए सीधे खंभों से बिजली के तार जोड़े हुए थे।
शांति नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह उन्होंने मई 2023 और अक्टूबर 2024 के बीच बिजली खपत की जिससे बिजली कंपनी को 5.35 लाख रुपये से अधिक की चपत लगी।
उन्होंने बताया कि विद्युत अधिनियम के प्रावधानों के तहत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाषा खारी शोभना
शोभना