ठाणे, 30 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की 238 बोतल जब्त की हैं, जिनकी कीमत 53,550 रुपये बताई जाती है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार दोपहर शिल डायघर इलाके के शिबली नगर में मोटरसाइकिल पर जा रहे 22 वर्षीय एक युवक को पकड़ा।
शिल डायघर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान युवक के पास दो डिब्बों में रखीं प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की 238 बोतल बरामद की गईं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति कैब चालक है, जिसका दो दोपहिया वाहन जब्त कर लिया गया और उसके पास से 1,800 रुपये नकद तथा एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अधिनियम और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल