ठाणे, 23 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 9.04 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कल्याण अपराध शाखा टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात शिल-फाटा इलाके में एक दुकान पर छापा मारा था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टीम ने प्रतिबंधित उत्पादों बरामद किए। उन्होंने बताया कि वहां बिक्री और वितरण के लिए रखे विभिन्न ब्रांड के गुटखा तथा तंबाकू उत्पाद सामग्री जब्त की गई।
छापेमारी के बाद मुंब्रा और शिल-फाटा क्षेत्र के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 123 (अपराध करने के इरादे से जहर आदि के माध्यम से नुकसान पहुंचाना), 275 (हानिकारक भोजन या पेय की बिक्री) और 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) और प्रासंगिक खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के तहत मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आरोपियों ने प्रतिबंधित सामान कहां से खरीदा था।
भाषा
यासिर सिम्मी
सिम्मी