ठाणे (महाराष्ट्र), छह मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार सुबह छह मंजिला इमारत में आग लग गई, जिससे एक दुकान और तीन मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह चार बजकर 23 मिनट पर माजीवाड़ा इलाके के सिद्धार्थ नगर में स्थित इमारत में हुई। घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि इमारत के भूतल पर आग लगी और वहां स्थित एक दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। आग की लपटें तेजी से फैलीं और पास में खड़ी तीन मोटरसाइकिलें भी जल गईं।
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम घटनास्थल पर पहुंचीं।
अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मियों ने 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया, जिससे इमारत की आवासीय मंजिलों को और नुकसान नहीं पहुंच पाया।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा सुरभि शोभना
शोभना