ठाणे, दो अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे शहर के पंचपखड़ी इलाके में मंगलवार देर रात एक आवासीय इमारत के परिसर में आग लगने से चार मोटरसाइकिल और एक कार जलकर खाक हो गयी। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि चंदनवाड़ी में महादेव मंदिर के सामने स्थित नव-रामराज्य सोसायटी में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात करीब ढाई बजे मिली, तीन बजे तक काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा रवि कांत शोभना
शोभना