ठाणे में अवैध रूप से जमा किए 7.8 लाख रुपये मूल्य के गैस सिलेंडर जब्त |

Ankit
1 Min Read


ठाणे, पांच अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अधिकारियों ने एक गोदाम पर छापा मारकर 7.86 लाख रुपये की कीमत के 341 एलपीजी सिलेंडर जब्त किए हैं, जिन्हें अवैध रूप से बिक्री के लिए जमा किया गया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक जांच में गोदाम मालिक और उसके दो कर्मचारियों द्वारा आवश्यक मंजूरी के बिना ही गोदाम का संचालन करने और काला बाजार में बेचने के लिए गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों को रिफिल किए जाने का संकेत मिला।

उन्होंने बताया कि जिला सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अधिकारियों और शिवाजी नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान में शनिवार को अंबरनाथ के आनंद नगर औद्योगिक क्षेत्र में गोदाम से बड़ी संख्या में भरे हुए और खाली गैस सिलेंडर जब्त किए।

पुलिस ने बताया कि सिलेंडरों के अलावा एक टेंपो और गैस भरने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गोदाम मालिक और उसके दो कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, आवश्यक वस्तु अधिनियम तथा अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *