मुंबई, 26 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने ठाणे जिले में एक अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया, जो अंतरराष्ट्रीय कॉल को स्थानीय कॉल के रूप में पेश कर सकता था। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ऐसी आशंका है कि भिवंडी में संचालित अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया हो।
उन्होंने कहा कि एक्सचेंज पिछले डेढ़ साल से संचालित हो रहा था और दूरसंचार विभाग (डीओटी) के अधिकारियों को संदेह है कि इससे सरकार को तीन करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
खुफिया सूचना के आधार पर एटीएस ने बुधवार को भिवंडी के न्यू गौरीपाड़ा और रोशन बाग स्थित अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पर छापा मारा।
उन्होंने बताया कि एटीएस ने जफर बाबू उस्मान पटेल (40) नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जो पैसे के लिए अपने सहयोगियों के साथ अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा था।
अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा शफीक नरेश
नरेश