ठाणे, दो अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार सुबह एक होर्डिंग के गिरने से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कल्याण क्षेत्र के व्यस्त सहजानंद चौक पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने बताया कि होर्डिंग उसके नीचे खड़े तीन वाहनों पर गिर गई।
उन्होंने बताया कि एक टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है और बचाव कार्य जारी है। उन्होंने किसी के भी चपेट में आने की संभावना से इनकार किया।
भाषा यासिर नरेश
नरेश