ठाणे, 26 फरवरी (भाषा) लंबी दूरी की ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले हरियाणा के एक गिरोह के सदस्य को ठाणे से गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 12 लाख रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किये गये हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य को पुणे निवासी एक व्यक्ति की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया। दो फरवरी को वेरावल एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान मुंबई के बाहरी इलाके में वापी और वसई रोड स्टेशन के बीच पुणे निवासी व्यक्ति के बैग से आभूषण चोरी कर लिये गये थे।
अपराध शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक विजय खेड़कर ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न सुरागों पर काम करने के बाद जीआरपी ने सोमवार को ठाणे रेलवे स्टेशन के निकट एसटी स्टैंड के पास से हरियाणा के एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ट्रेन यात्रियों को निशाना बनाता था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गिरोह के सदस्य से 11.7 लाख रुपये मूल्य के 178 ग्राम आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस ने अभी तक उसके नाम और उम्र का खुलासा नहीं किया है।
अधिकारी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश