नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को कारोबार के पहले दिन 432 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 28 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य से 35.45 प्रतिशत उछलकर 585.15 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार के दौरान यह 39.81 प्रतिशत बढ़कर 604 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 28.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 553.30 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में कंपनी का शेयर 36.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 590 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 28.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 553.55 रुपये पर बंद हुआ।
इसके साथ, कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,428.39 करोड़ रुपये रहा।
ट्रांसरेल लाइटिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 80.80 गुना अभिदान मिला था।
कुल 839 करोड़ रुपये के आरंभिक शेयर निर्गम के लिए मूल्य दायरा 410-432 रुपये प्रति शेयर था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण